About Us
हमारी वेबसाइट का उद्देश्य है लोगों तक ताजी खबरे (news update) और नवीनतम उपयोगी जानकारी सबसे पहले पहुँचाना। हम मानते हैं कि सही ज्ञान और सही सोच से जीवन को और बेहतर बनाया जा सकता है । **हमारा मिशन:** रोज की ताजा खबरे और ट्रेंड मे चल रही news को लोगो तक सबसे पहले पहुचाना ।**मेरे बारे में:** हाय, मैं सीमा हूँ,एक खुशमिज़ाज गृहिणी और मुझे लिखाना पसंद है ।इसलीये मै नई-नई चिजो के बारे मे लिखना पसंद करती हू । घर की जिम्मेदारियों के साथ-साथ मुझे नए आइडियाज़ एक्सप्लोर करना, लिखना,रिसर्च करना,नई चिजो के बरे मे जानकारी इकठ्ठा करना और अपनी क्रिएटिविटी शेयर करना पसंद है। मेरा मानना है कि ज़िंदगी को सकारात्मक सोच और छोटी-छोटी खुशियों से खास बनाया जा सकता है। मै यहा अपनी रिसर्च के आधार पर सबसे उपयोगी और भरोसेमंद जानकारी उपलब्ध कराती हूँ। इसलिए हमसे जुड़े रहिए और अपने जीवन में पॉजिटिव बदलाव महसूस कीजिए!